बहरीन में कल हाेगी अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी

    04-Dec-2025
Total Views |
 
 

Marriage 
उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के अध्यक्ष अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी अगले हफ्ते भव्य तरीके से हाेगी. जय पवार, रितुजा पाटिल से शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी का समाराेह पूरी तरह से विदेश में, यानी बहरीन में आयाेजित किया गया है.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के केवल दाे वरिष्ठ नेताओं काे ही शादी में आमंत्रित किया गया है. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे शामिल हैं. पवार परिवार ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं, विधायकाें और सांसदाें काे आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है.
 
जय पवार के शादी के कार्ड के अनुसार, मेहंदी समाराेह 4 दिसंबर काे हाेगा. हल्दी, मेहंदी और मुख्य शादी समाराेह 5 दिसंबर काे हाेगा. संगीत समाराेह 6 दिसंबर काे हाेगा. स्वागत समाराेह और रिसेप्शन 7 दिसंबर काे हाेगा.पवार और पाटिल परिवार पिछले कुछ दिनाें से शादी की तैयारियाें में जुटे हैं. खबर है कि पूरा कार्यक्रम बहरीन के एक आलीशान रिसाॅर्ट में हाेगा. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के युवा नेता युगेंद्र पवार की शादी 30 नवंबर काे मुंबई के जियाे वर्ल्ड सेंटर में धूमधाम से हुई.इस समाराेह में शरद पवार, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार, जय पवार और पूरा पवार परिवार माैजूद था. हालांकि, अब अजित पवार गुट ने जय पवार की शादी काे बेहद सीमित और निजी स्वरूप दे दिया है.