सांगली में स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामा

    04-Dec-2025
Total Views |
 

sangli 
 
बाॅम्बे हाईकाेर्ट द्वारा मतगणना काे 21 दिसंबर तक स्थगित करने के बाद, सांगली जिले के आष्टा नगर परिषद में मतदान के आंकड़ाें काे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हाे गया है. चुनाव आयाेग द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए मतदान प्रतिशत में भारी गड़बड़ी पाए जाने के बाद सैकड़ाें नागरिक और उम्मीदवार स्ट्रांग रूम के बाहर जमा हाे गए और धरना प्रदर्शन किया.विवाद का केंद्र मतदान के 2,900 वाेटाें का भारी अंतर है. आष्टा में कुल 30,574 मतदाता हैं, जिनमें से 22,864 ने वास्तव में मतदान किया. हालांकि, आष्टा सिटी डेवलपमेंट अलायंस के नेताओं ने आराेप लगाया है कि प्रशासन द्वारा कल रात दिए गए आंकड़ाें और सुबह ऑनलाइन घाेषित आंकड़ाें में लगभग 2,000 वाेटाें का इज़ाफा हुआ है. एक वार्ड में मतदाताआकी संख्या 1311 हाेते हुए भी 4077 वाेट दिखाए गए. आक्राेशित नागरिकाें ने ईवीएम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
 
उन्हाेंने मांग की है कि स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी हाे, हर उम्मीदवार का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए और क्षेत्र में जैमर लगाया जाए. गठबंधन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि आंकड़े मेल नहीं खाते, ताे वे आष्टा बंद का आह्वान करेंगे. उप-विभागीय अधिकारी श्रीनिवास अर्जुन ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि समस्या केवल भ्रम की स्थिति के कारण उत्पन्न हुई है, जाे पत्रकाराें काे दिए गए शुरुआती अनाैपचारिक आंकड़ाें और वास्तविक वीएम 3 फाॅर्म के आंकड़ाें के बीच अंतर से पैदा हुई. उन्हाेंने जाेर दिया कि जिला और राज्य चुनाव आयाेग काे भेजे गए वास्तविक आंकड़ाें में काेई बदलाव नहीं हुआ है.