पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर में वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे मनाया गया

    04-Dec-2025
Total Views |
bfbf 

खडकी, 3 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


 खडकी स्थित पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर ने क्वीन मैरी टेक्निकल इंस्टीट्यूट, आर्मी आशा स्कूल, मिलिट्री हॉस्पिटल,खडकी और आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर पुणे के साथ मिलकर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे को प्रेरणा देने वाले दिन के तौर पर बड़े जोश और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिगेडियर तरुणेश, डिप्टी जनरल ऑफिसर कमांडिंग, हेडक्वार्टर दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा सब एरिया ने की. कर्नल दीपक थिंगे (रिटायर्ड), डायरेक्टर, राज्य सैनिक बोर्ड, गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर इस मौके पर मौजूद थे. सदर्न कमांड और डीएम एंड जी सब एरिया के सीनियर वेटरन्स भी मौजूद थे. वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे हमारे दिव्यांग सैनिकों और वेटरन्स की जबरदस्त हिम्मत की याद दिलाता है, जो अपनी हिम्मत, लगन और कभी न टूटने वाले जअबे से देश को प्रेरणा देते रहते हैं. पीआरसी के रहने वालों, क्यूएमटीआई के स्टूडेंट्स, आर्मी आशा स्कूल के बच्चों और एमएच खडकी और एएलसी के मरीजों ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किए. चीफ गेस्ट ने सभी रहने वालों, मरीजों, परिवारों, स्टाफ और बच्चों से प्यार से बात की और उनके जअबे की तारीफ की. उन्होंने हिस्सा लेने वालों को तोहफे भी दिए और इसमें शामिल सभी इंस्टीट्यूशन्स की तारीफ की.