बिना काॅज़्मेटिक ब्लशर का सहारा लिये आप नैचरल तरीके से भी अपने गालाें काे निखार सकती हैं. बीटरूट का एन्टीऑक्सिडेंट गुण बढ़ते उम्र की निशानियाें काे आने से राेकता है और चेहरे पर एक अलग ही गुलाबीपन लाता है.बीटरूट काे जब केअलीन पावडर के साथ मिलाया जाता है तब इसके इस्तेमाल से त्वचा पर मुलायमपन और ताजगी आ जाती है. सेद किस्म का जाे केअलीन पावडर का अतिरिक्त सीबम काे कंट्राेल करता है और यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी बहुत सुरक्षित हाेता है. आपकाे यह पावडर लाेकल केमिस्ट के यहाँ आसानी से मिल जाएगा.
विधि : दाे मध्यम आकार के बीटरूट काे उबाल लें और तब तक मैश करें जब तक कि पेस्ट बन जायें. पेस्ट में 2-3 छाेटे चम्मच केअलीन पावडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब उस पेस्ट काे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें. सूखने के बीस मिनट बाद पानी से धाे लें.