भूटान के अनाेखे स्तूप

    05-Dec-2025
Total Views |
 
 

Bhutan 
थिम्फू और पुनाखा के बीच स्थित दाेचुला दर्रा समुद्र तल से करीब 3,100 मीटर की ऊंचाई पर है, यहां से हिमालय की बर्फीली चाेटियाें का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है. इस जगह पर बने 108 स्तूप भूटान की आध्यात्मिकता का प्रतीक हैं. इन्हें 108 सैनिकाें की याद में बनवाया गया था.