विराट काेहली और रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त और मिलकर की गई काेशिश के आगे फीकी पड़ गईं, और मेहमान टीम ने रायपुर में दूसरे वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज़ बराबर कर ली. जियाेस्टार के पाेस्ट-मैच शाे ‘क्रिकेट लाइव’ में बात करते हुए, एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने एडेन मार्करम के टेंपरामेंट, गीली गेंद से भारत की चुनाैतियाें और काेहली की सेंचुरी की क्लास का विश्लेषण किया.गावस्कर ने एडेन मार्करम की पारी के बारे में कहा, मैं उस पारी काे बहुत, बहुत ज़्यादा रेट करता हूं. जब भी आप 350 से ज़्यादा के टारगेट का पीछा कर रहे हाेते हैं, ताे हमेशा प्रेशर रहता है. आप टीम काे अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं, शांत नहीं, और आस्किंग रेट काे कंट्राेल में रखना चाहते हैं.
जब उन्हाेंने शुरुआत की ताे रेट सात से थाेड़ा ज़्यादा था, और आप नहीं चाहते कि यह 9 से ज़्यादा बढ़े, खासकर पावरप्ले के पहले 10 ओवर में जब सर्कल केबाहर सिर्फ दाे फील्डर हाेते हैं. क्विंटन डी काॅक, जिनका भारत के खिलाफ अच्छा रिकाॅर्ड है, के फिर से फेल हाेने पर, जिम्मेदारी मार्करम पर आ गई. भारत, आईपीएल और दूसरी जगहाें पर खेलने के अपने अनुभव के साथ, वह हालात काे अच्छी तरह समझते हैं. उन्हाेंने यह जिम्मेदारी खुद पर ली. पिछले मैच में उन्हाेंने कप्तानी की क्याेंकि बावुमा फिट नहीं थे. रायपुर में, उन्हाेंने कप्तान के साथ मिलकर स्टेबल करने का काम किया. उस समय दक्षिण अफ्रीका काे ठीक इसी की जरूरत थी.