डॉ. आनंद ललवाणी फोर्ब्ज 30 की अंडर 30 सूची में शामिल

कार्डिनल रोबोटिक्स के काम की सराहना सभी पुणेवासियों के लिए गर्व का क्षण

    05-Dec-2025
Total Views |
 
22
 
शिवाजीनगर, 4 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 पुणे के जाने-माने उद्यमी परिवार, संगीता और विकास ललवाणी के पुत्र डॉ. आनंद ललवाणी फोर्ब्ज 30 की अंडर 30 सूची में शामिल किए गए हैं. इससे पहले भी, स्टैनफोर्ड से पूरी स्कॉलरशिप में मास्टर्स और पीएचडी करनेवाले डॉ. आनंद और उनकी टीम द्वारा बनाया गया सैटेलाइट नासा की ओर से लॉन्च किया गया था. गौरतलब है कि डॉ. आनंद ने ग्लोबल IOT चैलेंज भी जीता है. कार्डिनल रोबोटिक्स के को-फाउंडर डॉ. आनंद की कंपनी फिलहाल कैलिफोर्निया में स्थित हैं. फोर्ब्ज की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके बारे में लिखा गया है कि स्टैनफोर्ड हॉस्पिटल में स्टाफ और जेनिटर के लिए COVID-19 के खतरे को देखते हुए डॉ. आनंद ललवाणी द्वारा शुरू किया गया, कार्डिनल रोबोटिक्स ऑटोनॉमस क्लीनिंग रोबोट बनाता है, जो वैक्यूम कर सकते हैं, स्क्रब कर सकते हैं, खिड़कियां साफ कर सकते हैं और दूसरे ऐसे काम कर सकते हैं जिनमें पहले इंसानी मेहनत लगती थी. 2026 में 60 लाख डॉलर से अयादा के रेवेन्यू के साथ, कार्डिनल रोबोटिक्स हिल्टन, सीजर्स, बैंक ऑफ अमेरिका और MGM जैसे कस्टमर्स को सर्विस देता है. पुणेवासियों के लिए यह सच में गर्व के क्षण है कि डॉ. आनंद को (Forbes 30 Under 30) की सूची में शामिल किया गया है. उनकी शानदार उपलब्धियां, लगन और विजन सभी के लिए प्रेरणा बनी हैं. उन्हें आगे भी कई और कामयाबियां हासिल करने और लगातार सफलता की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.