भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम जर्मनी से हारी

    05-Dec-2025
Total Views |
 


Hockey
 
महिला एफआईएच हाॅकी जूनियर विश्वकप-2025 के अपने दूसरे पूल सी मुकाबले में भारत काे जर्मनी के हाथाें 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.सेंट्राे डेपाेर्टिवाे डे हाॅकी सेस्पेड, एस्टाडियाे नैशनल में बुधवार काे खेले गये मुकाबले में भारतीय जूनियर महिला टीम की ओर से एकमात्र गाेल हिना बानाे ने (58वें) मिनट में किया.जबकि जर्मनी के लिए लीना फ्रेरिक्स ने (5वें) मिनट, एनिका शाॅनहाॅफ ने (52वें) मिनट और मार्टिना रीसेनेगर ने (59वें) मिनट में गाेल किए.जर्मनी ने मैदान में ऊपर से दबाव बनाते हुए, शुरुआती माैकाें पर भारत काे बैकफुट पर धकेला और 5वें मिनट में पेनल्टी स्ट्राेक हासिल किया.
 
लीना फ्रेरिक्स ने (5वें) मिनट में बिना काेई गलती गाेल दागकर अपनी टीम काे 1-0 से बढ़त दिला दी.शुरुआती झटके के बावजूद, भारत धीरे-धीरे अपनी लय में आ गया और अपने माैके बनाने लगा. लेकिन वे पहले क्वार्टर में बराबरी करने के लिए जरूरी फिनिशिंग टच नहीं दे पाए.दूसरे क्वार्टर में भी गेम का इंटेंसिटी कम नहीं हुआ, भारत ने बराबरी के लिए जाेरदार हमला किया. मनीषा ने शानदार दाैड़ लगाकर एक शानदार माैका बनाया जाे बेकार गया. दूसरे क्वार्टर के आखिर में एक और पेनल्टी स्ट्राेक के साथ जर्मनी काे अपनी बढ़त दाेगुनी करने का माैका मिला. हालांकि, लीना फ्रेरिक्स उस माैके पर गाेल नहीं कर पाईं, और पहला हाफ 1-0 पर खत्म हुआ.
 
भारत दूसरे हाफ की शुरुआत फ्रंट फुट पर की, अपने आक्रामक खेल में कुछ तेजी दिखाई और जर्मन पेनल्टी एरिया में घुस गए. कुछ पजेशन रखते हुए, वे पेनल्टी काॅर्नर से लगभग बराबरी का गाेल कर ही रहे थे, लेकिन वे विफल रहे. जर्मनी ने आखिरकार एनिका शाॅनहाॅफ (52वें मिनट) के गाेल से अपनी टीम की बढ़त काे दाेगुना कर दिया.समय खत्म हाेने से कुछ देर पहले भारत ने जवाब दिया जब हिना बानाे (58) ने पेनल्टी काॅर्नर पर सही समय पर टच करके गाेल किया. हालांकि, वापसी की उम्मीदें ज्यादा देर तक नहीं रहीं, क्याेंकि मार्टिना रीसेनेगर ने (59वें मिनट में) जर्मनी के लिए तीसरा गाेल किया. जिससे उन्हें इस मुकाबले में पूरे तीन पाॅइंट मिल गए.