मुंबई, 4 दिसंबर (आ. प्र.) एलआईसी 3 दिसंबर 2025 से दो नए इंश्योरेंस प्लान शुरू कर रहा है बीमा कवच प्लान और प्रोटेक्शन प्लस प्लान. ग्राहक आज से ही दोनों उत्पाद खरीद सकते हैं. बीमा कवच प्लान- यह एक सरल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो आकस्मिक घटनाओं जैसे मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. कम प्रीमियम पर उच्च कवरेज इसकी विशेषता है. पात्रता- भारतीय नागरिक, अच्छी सेहत (मेडिकल जांच आवश्यक), नॉनस्म ोकर्स को अतिरिक्त लाभ, आयु सीमा: 18 से 65 वर्ष, कोई मैच्योरिटी लाभ नहीं, प्रीमियम भुगतान मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक. यदि राइडर्स जोड़े जाएं, तो हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बीमारियों पर अतिरिक्त भुगतान मिलता है. प्रोटेक्शन प्लस प्लान- यह एक सेविंग्स प्लान है जो लाइफ कवर को बचत लाभों के साथ जोड़ता है, और परिवार की दीर्घकालीन वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है.