उदीप्त अग्रवाल फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के नए एमडी बने रामबाबू सांका डायरेक्टर (टेक्निकल) नियुक्त

    05-Dec-2025
Total Views |

 fvbsbf

पुणे, 4 दिसंबर (आ.प्र.)
 फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की घोषणा की है. 1 नवंबर 2025 से उदीप्त अग्रवाल ने मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाला है. रामबाबू सांका 2 अगस्त 2025 से डायरेक्टर टेक्निकल के पद पर नियुक्त हैं. 56 वर्षीय उदीप्त अग्रवाल के पास केमिकल, बायो- इंडस्ट्रियल और स्पेशलिटी मटेरियल्स क्षेत्रों में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वे एचबीटीआई कानपुर से बी.टेक और INSE D के पूर्व छात्र हैं. एशिया में संचालन और व्यवसाय प्रबंधन में उनका अनुभव कंपनी के विस्तार में मदद करेगा. 63 वर्षीय रामबाबू सांका के पास लगभग 40 वर्षों का केमिकल मैन्युफैक्चरिंग अनुभव है, जिसमें वीसीएम/पीवीसी ऑपरेशंस में विशेषज्ञता शामिल है. प्लांट प्रबंधन और प्रक्रिया सुधार में उनकी महारत कंपनी की उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगी.