यूपी : दाे सड़क हादसाें में 6 की माैत

    05-Dec-2025
Total Views |
 

UP 
उत्तर प्रदेश के अमराेहा जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात एक घंटे के अंतराल पर दाे भीषण सड़क हादसाें में 4 डाक्टराें समेत 6 हाेनहार युवकाें की मृत्यु हाे गई.पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बृहस्पतिवार काे बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे रजबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरासी पुलिस चाैकी के समीप नेशनल हाईवे-9 स्थित सर्विस राेड़ पर इंडीकेटर, रिफ्लेक्टर के बगैर खड़े मिनी ट्रक में एक दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से जा घुसी. इस हादसे में कार सवार मेडिकल छात्र त्रिपुरा निवासी डाॅ. सप्तऋषि दास (उम्र-24), द्वारका सेक्टर -16 दिल्ली निवासी डाॅ. आयुष शर्मा, पश्चिम बंगाल के डाॅ. अर्णव चक्रवर्ती तथा राजस्थान निवासी श्रेष्ठ पंचाेली की माैत हाे गई. सभी मृतक लगभग 25-26 की उम्र के बताए गए हैं.
 
टक्कर की भयावहता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद कबाड़ में तब्दील कार के हिस्साें काे गैस कटर की मदद से काट-काटकर शवाें काे बाहर निकाला जा सका. एक अन्य घटना में गजराैला थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने डेंजर जाेन में नेशनल हाईवे-09 (दिल्ली-लखनऊ) पर तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दाे युवकाें काे राैंदते हुए भाग गया. हादसे के वक्त मृतक सिर पर हेलमेट लगाए हुए थे. मृतकाें की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के थाना धीरा क्षेत्र अंतर्गत गांव साेना खुर्द निवासी दीपक (उम्र-26) और नितिन (उम्र-25) के रूप में हुई है. मृतक आपस में चचेरे-तहेर भाई थे. जाे गुरुग्राम (हरियाणा) में रहकर निजी कंपनी में बाइक राइडर का काम करते थे.