औंध से खड़की स्टेशन तक फ्लाईओवर बनाया जाये : सुनील माने

एनसीपी शरद पवार गुट के महासचिव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को ज्ञापन देकर की मांग

    06-Dec-2025
Total Views |

vdsdb  
पुणे, 5 दिसंबर (आ.प्र.)

औंध से खड़की पुलिस स्टेशन तक सड़क पर कई दिक्कतें हैं. यहां रेलवे ब्रिज के नीचे से गुजरनेवाली सड़क पर हमेशा दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम रहता है. इस समस्या के समाधान को लेकर एनसीपी(शरद चंद्र पवार) पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता सुनील माने ने सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से यहां अंडरपास या फ्लाईओवर बनाने की मांग की है. माने ने यह काम गडकरी के संज्ञान में लाया कि यह काम केंद्र की सेतुबंधन योजना के जरिए किया जा सकता है, और गड़करी ने इसे मंजूरी दे दी है. गड़करी ने राज्य सरकार को इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जरिए प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया है. माने ने बताया कि आगे उसी हिसाब से काम किया जाएगा. उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की और इस बारे में ज्ञापन दिया. इस मौके पर एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रवक्ता रविकांत वरपे और विकास लवांड़े मौजूद थे. माने ने ज्ञापन में कहा कि पुणे में खड़की पुलिस स्टेशन के पास ब्रिटिशकाल का रेलवे ब्रिज है. इस ब्रिज के नीचे से जाने के लिए सिर्फ एक ही सड़क है. यह सड़क खड़की रेलवे स्टेशन को औंध रोड के साथ-साथ राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ती है. इस सड़क पर हमेशा ट्रैफिक रहता है. हिंजवड़ी, वाकड़, बाणेर, बालेवाड़ी, औंध, औंध रोड, बोपोड़ी, चिखलवाड़ी और सांगवी से पुणे शहर जाने के साथ-साथ खड़की, कोरेगांव पार्क, विमाननगर, येरवड़ा, नगर रास्ता जाने के लिए हर दिन हजारों नागरिक इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, अंडरब्रिज की सड़क इतनी संकरी है कि वहां सिर्फ कार जा सकती है. इसी तरह, यहां हमेशा सीवेज जमा रहता है. इस वजह से यहां अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है. इस सड़क को खड़की पुलिस स्टेशन के सामने मुंबई-पुणे हाइवे से जोड़ा गया है. पुणे स्टेशन पर आनेवाले यात्रियों के दबाव को देखते हुए, खड़की स्टेशन पर रेलवे स्टेशन बनाया गया है. भविष्य में, इस मार्ग से कई ट्रेनें चलाई जाएंगी, लेकिन इस रेलवे स्टेशन का प्रवेशद्वार इसी रोड पर बनाया गया है. भविष्य में, इससे यहां बहुत भीड़ होगी. इस वजह से, इस रोड पर ट्रैफिक जाम और बढ़ेगा. निधि उपलब्ध कराने का अनुरोध इस जगह पर फ्लाईओवर या अंडरग्राउंड रास्ता होना बहुत जशरी है. इस पर, भविष्य में नागरिकों को परेशानी से बचाने के लिए, माने ने गड़करी से सेतु बंधन योजना के अंतर्गत खड़की रेलवे स्टेशन पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की. अंडरग्राउंड रास्ते या फ्लाईओवर के लिए दी गई निधि को इस जगह पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए. सुनील माने ने गड़करी से अनुरोध किया है.