पिंपरी, 5 दिसंबर (आ.प्र.) अतिरिक्त आयुक्त एवं ‘स्वीप' प्रबंधन प्रमुख तृप्ति सांडभोर की मौजूदगी में दिव्यांगों ने मनपा चुनाव में 100% मतदान करने का संकल्प लिया. विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर पिंपरीचिंचव ड मनपा ने सामाजिक विकास विभाग के दिव्यांग भवन फाउंडेशन के जरिए दिव्यांगों के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी मर्जी से हिस्सा लिया और मतदान करने की शपथ ली. शपथ को जन-संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक ने पढ़कर सुनाया. मनपा चुनाव के सिलसिले में मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर के मार्गदर्शन और अतिरिक्त आयुक्त सांडभोर की देखरेख में मतदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ‘स्वीप' पहल लागू की जा रही है. इस पहल के अंतर्गत दिव्यांगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल के डीन डॉ. राजेंद्र वाबले, दिव्यांग भवन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश देशमुख, मनपा की उपायुक्त ममता शिंदे, सहायक आयुक्त निवेदिता घार्गे, जन-संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, दिव्यांग भवन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परेश गांधी के साथसाथ सामाजिक कार्यकर्ता मानव कांबले, दत्तात्रेय भोसले, राजेंद्र वाघचौरे, सोनाली नवांगुल, डॉ. वीना तारकुंडे, डॉ. वीना त्रिपाठी, संगीता जोशी, ब्रांड एंबेसडर अक्षय सरोदे और बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग एवं उनके माता-पिता और शहर के नागरिक शामिल हुए.