लोक नृत्य महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत

अभिजया लोक नृत्य प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राजेश शाह ने कहा

    06-Dec-2025
Total Views |

bfdbf
कैंप, 5 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र में लोक कला और लोक नृत्य की मजबूत नींव है. लोक नृत्य महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत है, ऐसे विचार जाने- माने उद्योगपति और पूना गुजराती केलवणी मंडल के चेयरमैन राजेश शाह ने रखे. वे एएसडीबी दादावाला जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल और इंटर-जूनियर कॉलेज लोक नृत्य प्रतियोगिता ‌‘अभिजया' के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे. पुणे के 16 स्कूलों और 18 जूनियर कॉलेजों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें रेणुका स्वरूप गर्ल्स हाई स्कूल और हुजूरपागा कात्रज जूनियर कॉलेज ने खिताब जीता. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंडल के वाइस चेयरमैन जनक शाह, सेक्रेटरी हेमंत मणियार, जॉइंट सेक्रेटरी प्रमोद शाह, संदीप शाह, दिलीप जगड, विनोद देडिया और ट्रेजरर महेश धरोड़ मंच पर मौजूद थे. जतिन माया पांडे और श्रद्धा मलय ठाकर ने जज के तौर पर काम किया. अर्चना काले और आरती देशपांडे ने प्रधानाचार्य अनुजा सेलोट और वाइस प्रिंसिपल उन्नति पढ के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का नियोजन किया. नीलेश सरोटे और मेघा रानपुरा ने सूत्रसंचालन किया.

 इंटर-स्कूल कैटेगरी के विजेता

 रेणुका स्वरूप गर्ल्स हाईस्कूल न्यू इंग्लिश स्कूल रमणबाग
 सेंट मिराज इंग्लिश मीडियम स्कूल
 मार इवानियोस कॉन्वेंट हाईस्कूल

जूनियर कॉलेज कैटेगरी के विजेता

 हुजुरपागा कात्रज जूनियर कॉलेज
 फर्ग्यूसन जूनियर कॉलेज
 एच. वी. देसाई जूनियर कॉलेज
 एच.एच.सी.पी. हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज