मुंबई, 5 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) भारत के सबसे बड़े ट्रेड फेयर 11वें अंतर्राष्ट्रीय अगरबत्ती एवं परफ्यूम एक्सपो-2025 का आयोजन मुंबई में 13 व 14 दिसंबर को होगा. भारत में अगरबत्ती एवं इत्र क्षेत्र बड़ी तेजी से विकसित हो रहे 10,000 करोड़ से अधिक मूल्य वाला वाइब्रेंट उद्योग है. गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में होनेवाले अगरबत्ती, इत्र और पूजन सामग्रियों के सबसे बड़े ट्रेड शो के आयोजन में अगरबत्ती और धूप, बेहतरीन खुशबू, इत्र एवं एसेंशियल ऑयल, पूजा सामग्री बनाने वाली मशीनें, पैकेजिंग समाधान, कच्चा माल, खुशबूदार रसायन और परफ्यूम बनाने वाले मिश्रण जैसे बहुत से प्रोडक्ट्स शामिल होंगे. अब तो फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र में भी धूप और अगरबत्तियों का इस्तेमाल कीटों को भगाने के लिए होता है. इस मौके पर इन्सेंस मीडिया के संस्थापक दीपक गोयल ने कहा- यह प्रदर्शनी नहीं बल्कि कारीगरी, इनोवेशन और दुनिया के दूसरे देशों के साथ साझेदारी का भी उत्सव है. भारत, रूस, इंडोनेशिया की कंपनियों और दुनिया भर के मेहमानों को एक मंच पर लाकर, हम तरक्की, नई सोच और दुनिया भर में उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत माहौल बना रहे हैं. इस व्यापार मेले के साथ-साथ बेहद मशहूर इन्सेंस मीडिया अवार्ड्स का भी आयोजन किया जा रहा है.