चि. योगेश-चि. सौ. कां. रिया
वाकड़, 5 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पिंपरी-चिंचवड़ औद्योगिक क्षेत्र की सुप्रसिद्ध कंपनी प्रीमियर पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के संचालक और प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री सुनील जगदीशप्रसाद सिंघल व श्रीमती शर्मिला की सुपुत्री चि. सौ. कां. रिया का शुभविवाह यहां मोशी निवासी प्रतिष्ठित स्व. श्री संजय अवधबिहारी राय व श्रीमती अंजू के सुपुत्र चि. योगेश के साथ गुरुवार, 4 दिसंबर की शाम को वाकड़ स्थित टिपटॉप इंटरनेशनल होटल में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे तथा पिंपरी-चिंचवड़ शहरों की अनेक बड़ी इंडस्ट्रीज के उद्योगपतियों के अलावा व्यापार, सामाजिक, राजनैतिक तथा रियल इस्टेट क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे.