पुणे, 6 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) युवा उद्यमी पुनीत बालन ने पुणे में ‘पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी' की घोषणा की है और उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए सुनहरा मौका दिया है. यह अकादमी बीसीसीआई (BCCI) स्तर पर देश का सबसे बड़ा निजी क्रिकेट सेट-अप होगा. अकादमी के मालिक पुनीत बालन ने विश्वास जताया कि वर्ल्ड-क्लास प्रशिक्षण की यह प्रणाली युवा खिलाड़ियों को व्यवसायी क्रिकेट की ओर ले जाने का मजबूत रास्ता होगा. ‘पुनीत बालन ग्रुप' के अध्यक्ष एवं युवा उद्यमी पुनीत बालन ने हमेशा अलग-अलग खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम किया है. भारतीयों में क्रिकेट के प्रति प्यार को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने अब क्रिकेट के क्षेत्र में नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार करने के लिए ‘पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी' की घोषणा की है. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, इस अकादमी के लिए दो बड़े ग्राउंड चुने गए हैं. इसमें वड़गांव और लोनावला में सिंहगढ़ कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड शामिल हैं. इस अकादमी में सभी सुविधाएं बीसीसीआई के गुणवत्ता के हिसाब से होंगी और अगले सत्र से यहां बीसीसीआई के अधिकृत मैच भी होंगे. इसी तरह, बीसीसीआई के प्रशिक्षित प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. प्रवेश-1 जनवरी से शुरू होंगे और प्रशिक्षण 15 जनवरी से शुरू होगी. क्योंकि यह व्यवसायी अकादमी है, इसलिए प्रवेश लिमिटेड होंगे. यह अकादमी पुणे और राज्य के युवा क्रिकेटरों को व्यवसायी स्तर पर ले जाने में बहुत मदद करेगी और क्रिकेट में कॅरियर बनाने की चाहत रखनेवाले लड़के-लड़कियों के लिए यह ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है. आरामदायक और सभी सुविधाओं से लैस ग्राउंड इस अकादमी में मानसून में भी प्रैक्टिस में कोई ब्रेक नहीं होगा. इसके लिए हर ग्राउंड पर 3 इन्डोर विकेट की सुविधा होगी, इसलिए पूरे वर्ष प्रशिक्षण चलता रहेगा. दोनों मैदान पर खिलाड़ियों के लिए होस्टल की सुविधा होगी, ताकि बाहर के खिलाड़ी भी आसानी से प्रशिक्षण ले सकें. इसके अलावा सुविधाएं भी हैं. खिलाड़ियों के लिए जिम, स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं और फिटनेस प्रशिक्षण मिलेगा. इस अकादमी के जरिए ऑलराउ ंड फिटनेस और स्पोर्ट्स कंडीशनिंग भी दी जाएगी.
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा निखारने का अवसर
‘पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी' उभरते और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को वर्ल्ड-क्लास प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गई है. हमारी सुविधाओं और विशेषज्ञ प्रशिक्षक के जरिए युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और इससे निश्चित रूप से राज्य का नाम रोशन होगा. - पुनीत बालन (मालिक, पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी)
महिलाओं के लिए स्पेशल बैच
महिला क्रिकेटरों के लिए अलग बैच का इंतजाम है और लड़कियों को छूट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इसे जशरी पहल माना जा रहा है.
PBG ज्युडीशियल क्रिकेट क्लब के जरिए स्पर्धा के मौके
अकादमी के खिलाड़ियों को PBG ज्युडीशियल क्रिकेट क्लब के अलग-अलग इन्विटेशनल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.