30 दिनों में 45,911 सौर पंप लगाकर विेशेश रिकॉर्ड बनाया

    09-Dec-2025
Total Views |

bfdsb 
मुंबई, 8 दिसंबर (आ. प्र.)

महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने एक महीने में 45,911 ऑफ-ग्रिड सौर कृषि पंप स्थापित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि के साथ महाराष्ट्र भारत में सबसे तेजी से सौर कृषि पंप लागू करने वाला राज्य बन गया है, और किसी एक प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा स्थापना के पैमाने व गति के मामले में चीन के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है. ये स्थापनाएं पीएम-कुसुम घटक बी और ‌‘हाल त्याला सौर कृषि पंप' योजना के तहत की गईं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम- कुसुम पहल को देते हुए कहा कि इससे सिंचाई सुरक्षा और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होती है. राज्य में अब तक 7.47 लाख से अधिक सौर पंप लगाए जा चुके हैं, जबकि 10.45 लाख पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. एमएसईडीसीएल के अध्यक्ष लोकेश चंद्रा ने इस सफलता का श्रेय कुशल योजना डिजाइन, पारदर्शी विक्रेता पैनल और कड़े सेवा-स्तरीय अनुपालन को दिया. नियमों के तहत विक्रेताओं को किसानों की शिकायतें तीन दिनों के भीतर समाधान करनी होंगी, अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी. पंपों का आकार भूमि के अनुसार तय किया गया है 2.5 एकड़ तक 3 एचपी, 5 एकड़ तक 5 एचपी और बड़े खेतों के लिए 7 एचपी. जीके एनर्जी, जिसने रिकॉर्ड प्रयास के दौरान करीब 17 प्रतिशत पंप स्थापित किए, इस परियोजना में प्रमुख भागीदार रही. राज्य अब पारंपरिक बिजली कनेक्शनों के बजाय ऑफ-ग्रिड सौर पंपों के माध्यम से कृषि कनेक्शन प्रदान करने की नीति अपना रहा है.