नाबालिग से शादी करने पहुंचा दूल्हा व उसकी मां गिरफ्तार

    09-Dec-2025
Total Views |
 
 

crime 
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में नाबालिग लड़की की शादी दूसरे धर्म के युवक के साथ करने के मामले में पुलिस ने मैरिज हाॅल से युवक तथा उसकी मां काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के शाहबाज नगर स्थित जनता मैरिज लाॅन में रविवार रात शादी समाराेह चल रहा था तभी वहां पर हिंदू संगठन के लाेग पहुंच गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और प्रारंभिक जांच में पाया कि वधू बनी लड़की नाबालिग है तथा कक्षा 9 की छात्रा है, जबकि लड़का 21 साल का दूसरे धर्म का है. उन्हाेंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने शेहरा बांधे दूल्हे से पूछताछ की ताे उसने बताया कि उसका नाम साहिब है तथा जिस लड़की से शादी की जा रही है वह हिंदू है. इसके बाद पुलिस वधू के अलावा आराेपी की मां काे भी थाने ले आई. द्विवेदी ने उपनिरीक्षक सूरज सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपाेर्ट के हवाले से बताया कि नाबालिग लड़की व उसकी मां द्वारा बताया गया कि उसे प्रलाेभन दिया गया तथा दबाव डाला गया की शादी साहिब से कर दाे इसी के चलते यह शादी लड़के की मां के सहयाेग से हाे रही थी.