तमिलनाडु के तेनकासी जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेम में पैसे हारने से परेशान एक 26 साल के युवती ने आत्महत्या कर ली.इस घटना ने पूरे शिवगिरी और आसपास के इलाकाें काे हिलाकर रख दिया है. तेनकासी जिले के शिवगिरी क्षेत्र के अंबेडकर थेरु में रहने वाले प्रकाश की पत्नी पाेन आनंदि (26) एक निजी अस्पताल में काम करती थीं. प्रकाश काेयंबटूर में एक निजी कंपनी में वैन ड्राइवर हैं. दाेनाें का चार साल पहले लव मैरिज हुआ था और उनकी दाे साल की एक प्यारी बेटी है, जिसका नाम पुगाझिनी है. चूंकि प्रकाश काेयंबटूर में रहते हैं और पाेन आनंदि कदायनाल्लूर में काम करती थीं, इसलिए वह ज्यादातर समयेटी काे पावुर्सत्रम में अपने माता-पिता के पास छाेड़ देती थीं. 3 दिसंबर काे पाेन आनंदि अपनी बेटी से मिलने मायके गईं और बाद में दाेबारा शिवगिरी लाैट आईं.अगले दिन, 4 दिसंबर की सुबह, प्रकाश की मां सेल्वी बहू से मिलने उनके घर पहुंचीं.
लेकिन दरवाजा काफी देर तक खटखटाने पर भी काेई जवाब नहीं मिला. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद सेल्वी ने दूसरी चाबी से दरवाजा खाेला. जैसे ही वहअंदर पहुंचीं, उन्हाेंने देखा कि पाेन आनंदि कमरे में फांसी पर लटकी हुई हैं. पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच की और कमरे की तलाशी के दाैरान एक पत्र बरामद किया.उस पत्र में पाेन आनंदि ने साफ लिखा था, मेरी आत्महत्या के लिए काेई जिम्मेदार नहीं है. मैंने ऑनलाइन गेम में पैसे गंवा दिए हैं.मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, इसलिए मैंने यह कदम उठाया. परिवारवालाें और सहकर्मियाें से पूछताछ में पता चला कि पाेन आनंदि काफी समय से माेबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलती थीं. धीरे-धीरे वह गेम की लत में पड़ गईं और एक बार में नहीं, बल्कि कई बार में लगभग 63,000 रुपये हार गईं. इतनी बड़ी रकम जाने के बाद वह मानसिक तनाव में आ गई थीं और अपनी समस्या किसी से साझा भी नहीं कर पाइ