हरियाणा में सरकारी डाॅ्नटराें की दाे दिनाें की हड़ताल से राज्य के पेशेंट बेहाल हैं. ज्यादा डाॅ्नटराें की भर्ती करने सहित कई अन्य मांगाें काे लेकर डाॅ्नटराें ने काम बंद किया. पेशेंट की लंबी-लंबी लाइनें लगीं, उपचार न मिलने से मरीजाें काे प्राइवेट हाॅस्पिटल जाना पड़ा.डाॅ्नटराें ने राज्य सरकार पर अन्याय करने तथा लंबे समय से पेंडिंग मांगें न मानने का आराेप लगाते हुए कहा कि अगर मांगें न मानी ताे अनिश्चितकाल तक अनशन करने की धमकी दी है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हरियाणा में साेमवार काे दाे दिन के लिए सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. ऐसे में प्रदेश के कई अस्पतालाें का हाल बेहाल हाे गया है.
कई अस्पतालाें में व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं. यमुनानगर में सीएमओ ने 66 डाॅक्टर्स की लीव रिजेक्ट कर दी और साथ ही 16 डाॅक्टर काे शाे काेज नाेटिस जारी किया. जानकारी के अनुसार, जिले में ओपीडी चलाने के लिए मुलाना से 19 डाॅक्टर बुलाए गए और फिर ईएसआई अस्पताल से भी 7 डाॅक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है.इस वजह से स्वाथ्य विभाग का दावा है कि हालात सामान्य चल रहे हैं. जिले में 95 सरकारी डाॅक्टर अब भी हड़ताल पर हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि जिले के अस्पतालाें में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं और किसी मरीज काे गंभीर परेशानी नहीं हुई.