सातवें दिन भी इंडिगाे की 500 से ज्यादा फ्लाइट रद्द

    09-Dec-2025
Total Views |
 

indigo 
 
इंडिगाे ने 827 कराेड़ का रिफंड दिया, 4500 से ज्यादा लगेज पहुंचाएसातवें दिन भी इंडिगाे की 500 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हाे चुकी है. हालांकि इंडिगाे ने 827 कराेड़ का रिफंड दिया है.4500 से ज्यादा लगेज भी लाेगाेें के घर तक पहुंचाए गए. 1 से 7 दिसंबर तक 6 लाख से अधिक टिकट कैंसिल हाे चुके हैं. यह मामला संसद में भी गूंजा. सिविल एविएशन मंत्री बाेले-ऐसा ए्नशन हाेगा जाे इंडिगाे के लिए मिसाल बनेगा. सुप्रीम काेर्ट ने इंडिगाे संकट पर चिंता जताते हुए तत्काल सुनवाई से इनकार किया. काेर्ट ने कहा-केंद्र सरकार खुद इस मामले काे देख रही है.देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगाे की उड़ान सेवाएं साेमवार काे भी पटरी पर नहीं लाैट सकीं हैं. दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद एयरपाेर्ट से अब तक 250 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हाे चुकी हैं. एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं.
 
हालांकि कंपनी ने 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 संचालित करने का दावा किया है. इंडिगाे के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा- हालात राेज बेहतर हाे रहे हैं.10 दिसंबर तक ऑपरेशन नाॅर्मल हाेने की उम्मीद है.राज्यसभा में सिविल एविएशन मंत्री राम माेहन नायडू ने कहा कि इंडिगाे संकट उसके क्रू राेस्टरिंग और इंटरनल प्लानिंग सिस्टम में समस्याओं के कारण हुआ.इससे यात्रियाें काे काफी दिक्कतें हुईं. हम इसे हल्के में नहीं लेंगे. जांच जारी है. हम ऐसा एक्शन लेंगे जाे दूसराें के लिए मिसाल बने. इधर, सुप्रीम काेर्ट ने इंडिगाे के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि भारत सरकार पहले ही इस मुद्दे पर एक्शन ले चुकी है. मामले की सुनवाई 10 काे हाेगी. इंडिगाे ने कहा- माैजूदा संकट की वजह जानने के लिए रूट काॅज एनालिसिस हाेगा. अधिकारी ने बताया, नई एफडीटीएल व्यवस्था लागू हाेने के चलते क्रू प्लानिंग में बफर की कमी संकट का प्रमुख कारण रही.