सूर्यदत्त के छात्रों के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन

छात्रों ने नांदे-पुणे में स्थित इन्फोबीन्स फाउंडेशन में IT उद्योग की जानकारी ली

    09-Dec-2025
Total Views |

bfbf 
बावधन, 8 दिसंबर (आ. प्र.)

सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत कार्यरत सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन (SIMMC) और सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SIBMT) के MC विभाग की ओर से छात्रों के लिए इन्फोबीन्स फाउंडेशन (नांदे-पुणे) में औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को IT उद्योग में आधुनिक कामकाज, रियल-टाइम प्रोजेक्ट वातावरण, सॉरटवेयर विकास प्रक्रिया, एजाइल कार्यप्रणाली, ऑटोमेशन, एआईआधारित तकनीक और व्यावसायिक कौशल का प्रत्यक्ष अनुभव कराना था. इन्फोबीन्स की टीम ने छात्रों का स्वागत कर सॉरटवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल समेत अन्य प्रक्रिया प्रत्यक्ष रूप से दिखाई. उद्योग विशेषज्ञों ने छात्रों से संवाद कर IT क्षेत्र में आवश्यक तकनीकी कौशल, मजबूत प्रोग्रामिंग की नींव, सॉरट स्किल्स, समस्या समाधान कौशल और लगातार सीखने के महत्व को स्पष्ट किया. इस दौरे में छात्रों को वर्क प्लेस डेमोन्स्ट्रेशन, तकनीकी मॉड्यूल और लाइब्रेरी पर चर्चा, वन-टू-वन संवाद, ट्रेनरों से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और इन्फोबीन्स प्रतिनिधियों के साथ एमओयू और प्लेसमेंट संबंधी चर्चा करने का अवसर मिला. इस औद्योगिक दौरे का संयोजन प्रो. अमर शिंदे, डॉ. नेहा शहा और प्रो. नेहा ढाकोल ने किया. समन्वयक के रूप में डॉ. मनीषा कुंभार ने योजना बनाई. 
 
आधुनिक कौशल सीखना भी जरूरी

आज के गतिशील और चुनौतीपूर्ण वैेिशक वातावरण में सफल होने के लिए छात्रों में लगातार सीखने की प्रवृत्ति, बदलावों का सामना करने की तैयारी और स्वयं को कौशलों से सक्षम बनाने की मानसिकता अपनाना अत्यंत आवश्यक है. सफल होने के लिए छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आधुनिक कौशल सीखना भी उतना ही जरूरी है. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया -संस्थापक-अध्यक्ष, सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस