एमपी में खाद न मिलने से किसानाें द्वारा फिर च्नका जाम

    09-Dec-2025
Total Views |
 
 

jam 
 
 
एमपी में खाद न मिलने से किसानाें द्वारा फिर च्नका जाम करने से लाेगाें काे भारी परेशानी हुई. नेशलन हाइवे पर बैठे किसानाें ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाेरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा समीक्षा बैठक के लिए जा रहे मंत्रियाें का घेराव किया.भीषण ठंड में भी छतरपुर सहित चार स्थानाें पर हजाराें किसानाें ने हाइवे जाम कर राेष व्य्नत किया.विस्तार से यूरिया खाद समय पर नहीं मिलने से किसानाें में भारी गुस्सा देखा गया. गुस्साए किसानाने झांसी खजुराहाे नेशनल हाइवे पर बमीठा के पास जाम लगा दिया. प्रसाशनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ यूरिया खाद वितरण व्यवस्था सुचारू करने मेें दिखे. मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव भी इस समय खजुराहाे में ही है और इस तरह से किसानाें की नाराजगी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ सकती है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी किसानाें काे समझाने में जुटे हैं. खाद की किल्लत काे लेकर टीकमगढ़ में भी खरगापुर, बल्देवगढ़ और पलेरा नगर में तहसील के सामने किसानाें ने चक्काजाम.