आखिरकार 21 दिसंबर की MPSC परीक्षा स्थगित

    09-Dec-2025
Total Views |
 

MPSC 
 
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्थानिय निकाय चुनावाें की वाेटाें की गिनती की वजह से 21 दिसंबर काे हाेने वाली महाराष्ट्र ग्रुप मबफ नाॅन-गजटेड सर्विसेज कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन काे पाेस्टपाेन कर दिया है.अब यह एग्जामिनेशन नए साल के पहले रविवार, यानी 4 जनवरी, 2026 काे हाेगा.महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कंडक्ट की जाने वाली महाराष्ट्र ग्रुप ‘ब’ नाॅन-गजटेड सर्विसेज कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 21 दिसंबर काे हाेनी थी. डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इस एग्जामिनेशन की पूरी जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट की हाेती है. लेकिन लाेकल बाॅडी इलेक्शन की वाेटाें की गिनती 21 दिसंबर काे हाेगी. इसलिए, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और दूसरे ऑफिसर इस काउंटिंग में बिज़ी रहेंगे.महाराष्ट्र ग्रुप-इ (नाॅन-गजटेड) सर्विसेज़ कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन-2025, 4 जनवरी काे हाेगी, जबकि महाराष्ट्र ग्रुप-उ सर्विसेज़ कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन-2025, 11 जनवरी काे हाेगी, कमीशन ने अपने सर्कुलर में कहा है. गाैरतलब है कि महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल पुलिस सब-इंस्पेक्टर (झडख), स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (डढख) और असिस्टेंट सेल ऑफिसर के लिए जाॅइंट प्रीलिमिनरी एग्जाम कराता है. इस साल 674 पाेस्ट के लिए विज्ञापन दिया गया था.