पुणे, 8 दिसंबर (आ.प्र.) पूना कॉलेज में 3 महाराष्ट्र नेवल यूनिट एनसीसी, पुणे के डिवीजन-3 के अंतर्गत भारतीय नौसेना दिवस एवं एनसीसी दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. इकबाल एन. शेख के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रसेवा, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भारतीय नौसेना और एनसीसी की गौरवशाली परंपरा पर आधारित आकर्षक पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत की, जिसे प्रतिभागियों ने खूब सराहा. आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. शिरीन शेख ने विद्यार्थियों को भारतीय रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. विद्यार्थी विकास अधिकारी डॉ. बाबा शेख ने नौसेना की भूमिका, उसकी कार्यशैली और समुद्री सुरक्षा में उसके योगदान की विस्तृत जानकारी दी. सब लेफ्टिनेंट डॉ. शाकिर शेख ने एनसीसी के गौरवमयी इतिहास को रेखांकित करते हुए बताया कि एनसीसी कैसे युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करती है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे विभिन्न एनसीसी गतिविधियों और शिविरों में हिस्सा लेकर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें. कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्रा. शरीफ शेख भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैडेट कैप्टन राहिल आलम, लीडिंग कैडेट आशीष कुशवाहा, मोहम्मद कय्यूम अंसारी, आतिफ खान, अरमान शेख सहित कई कैडेट्स, विश्वदीप राम, दिशा निकम, ऐमन रंगरेज, काजल, अनुष्का, काजल राम, अब्दुल्ला अंसारी, जईनूल आबेदिन और सानिया बानो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूरे आयोजन ने पूना कॉलेज के छात्रों में देशभक्ति, सेवा और अनुशासन के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ किया.