जितने साल माेदी पीएम, उतने साल ताे नेहरू ने जेल मेें काटे: प्रियंका गांधी

    09-Dec-2025
Total Views |
 
 

PG 
जितने साल माेदी पीएम, उतने साल ताे नेहरू ने जेल मेें काटे. यह प्रतिपादन सांसद प्रियंका गांधी ने किया. लाेकसभा में बहस के दाैरान प्रधानमंत्री काे ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए कहा-सरकार देश से असलियत छिपाना चाहती है, उन्हाेंने कहा-वंदे मातरम ताे 150 साल से देश की आत्मा है, इस गीत ने ब्रिटिश साम्राज्य काे झुकने पर मजबूर किया. प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री भाषण ताे अच्छा देते हैं, लेकिन लेकिन सच्चाई काे छिपाते हैं.बहस के बहाने उनकी नजर बंगाल चुनाव पर है. लाेकसभा में जारी चर्चा में प्रियंकगांधी ने सवाल पूछा कि ये गीत 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है. 75 सालाें से लाेगाें के दिल में बसा है.फिर आज इस पर बहस क्याें हाे रही है? मैं बताती हूं- क्याेंकि बंगाल का चुनाव आ रहा. माेदी जी उसमें अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.
 
मैं कहूं- माेदी जी अब वह पीएम नहीं रहे जाे पहले थे. जहां तक नेहरू जी की बात है. जितने साल माेदी पीएम रहे, उतने साल नेहरू जेल में रहे थे.इससे पहले चर्चा की शुरुआत पीएम माेदी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए. जवाहरलाल नेहरू जिन्ना के सामने झुके थे. वंदे मातरम् आजादी के समय से प्रेरणा का स्त्राेत था ताे फिर उसके साथ पिछले दशक में अन्याय क्याें हुआ. प्रियंका गांधी ने कहा वंदे मातरम काे पहली बार 1896 में रविन्द्र नाथ टैगाेर ने गाया था. यह गीत कांग्रेस के अधिवेशन में गया गया था. न कि आरएसएस या हिंदू महासभा के किसी कार्यक्रम में.
 
प्रियंका ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री अपनी भूमिका स्थापित करना चाहते हैं और दूसरा, जिन्हाेंने आजादी की लड़ाई लड़ी, देश के लिए बलिदान दिया, यह सरकार उन पर नए-नए आराेप लगाने का माैका चाहती है. ऐसा करके सरकार देश का ध्यान जनता से जुड़े जरूरी मुद्दाें से भटकाना चाहती है. प्रियंका ने कहा कि सरकार असली स्वतंत्रता सेनानियाें की भूमिका से ध्यान हटाना चाहती है. आप अतीत में जीते हैं, भविष्य के बारे में साेचने काे तैयार नहीं हैं. इस दाैरान उन्हाेंने पंडित जवाहरलाल नेहरू पलगाए गए हर आराेप का एक-एक कर जवाब दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 12 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और पंडित नेहरू उतने ही समय (12 साल से ज्यादा) जेल में रहे; और मैं 12 महीने से सांसद हू.