नर्हे में जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने भारत के राष्ट्रीय झंडे के साथ-साथ आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के झंडों की एक बड़ी रेप्लिका बनाई. यह अनोखी सलामी सशस्त्र सेना दिवस के मौके पर भारत माता की जय.. के नारे के साथ दी गयी. 300 से अयादा छात्रों ने इस गतिविधि में हिस्सा लिया. यह झंडा 60 गुणा 40 फीट के साइज में बनाया गया था. सशस्त्र सेना ध्वज दिवस हर साल 7 दिसंबर को, असल में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के जवानों के कल्याण हेतु मनाया जाता है. संस्था के उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर ने कहा, यह दिवस भारत के हर सैनिक और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को सम्मान देने का दिन है. संस्था के छात्रों ने यह अनोखी सलामी दी है.