कोथरूड, 29 मार्च (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) भारतीय संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष (2024-25) के उपलक्ष्य में कोथरूड-बावधन क्षेत्रीय कार्यालय, ठोस कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा नागरिकों और विद्यार्थियों में संविधान जागरूकता बढ़ाने के लिए हर घर संविधान उद्देशिका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान के तहत 22 हजार नागरिकों और 5 हजार विद्यार्थियों को संविधान उद्देशिका की प्रतियां वितरित की गईं. इस उद्देशिका के वितरण का मुख्य उद्देश्य है, प्रत्येक नागरिक को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी मिले. नागरिक संविधान का अध्ययन कर सकें और उसके मूलभूत सिद्धांतों को समझ सकें. संसदीय लोकतंत्र में जनता की सार्वभौमिक शक्ति के प्रति जागरूकता बढ़े. सरकार संविधान के अनुरूप शासन कर रही है या नहीं, इस पर जनता अपनी सजग दृष्टि रख सके. नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझें, साथ ही सरकार के अधिकार और कर्तव्यों से परिचित हों. इस कार्यक्रम का आयोजन ठोस कचरा प्रबंधन उपायुक्त संदीप कदम, जोन कार्यालय क्र. 2 के अविनाश संकपाल और मनपा सहायक आयुक्त विजय नायक के मार्गदर्शन में किया गया. वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राम सोनवणे के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक करन कुंभार, सचिन लोहकरे, गणेश साठे, रूपाली शेडगे, जया सांगडे, हनुमंत चाकणकर, लक्ष्मीकांत कुलकर्णी, मोकादम वैजीनाथ गायकवाड़ आदि ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया. यह अभियान प्रभाग 10, 11 और 12 के तहत छत्रपति संभाजी विद्यालय, महेश विद्यालय, सरस्वती स्कूल, लोढा बालक मंदिर, डहाणूकर कॉलोनी, कोथरूड गांवठाण, मयूर कॉलोनी, आयडियल कॉलोनी, मोरे विद्यालय, हनुमाननगर, केलेवाड़ी, श्रमिक वसाहत, रामबाग कॉलोनी, किष्किंधानगर, सुतारदरा, एम.आई.टी. कॉलेज, शिवतीर्थ नगर, शिक्षक नगर, गुजरात कॉलोनी, आजादवाड़ी, शास्त्रीनगर, संपूर्ण भुसारी कॉलोनी, बावधन गांवठाण, नया शिवणे, एकलव्य कॉलेज, कुमार परिसर, गणजय सोसायटी आदि क्षेत्रों में चलाया गया.