नवी पेठ, 18 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शिंदे सरकार ने महिलाओं के लिए आनंदाचा शिधा, लाड़की बहिण सहित कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं लागू की थीं. शिवसैनिकों को इस बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए और उन योजनाओं के बारे में लोगों तक पहुंचना चाहिए. शिवसेना के सत्ता में होने से अब प्रत्येक शिवसैनिक को विकास के दूत के रूप में काम करना चाहिए, ऐसी उम्मीद विधान परिषद की उपसभापति तथा शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोर्हे ने व्यक्त की है. गुरुवार (17 अप्रैल) को डॉ. नीलम गोर्हे के मार्गदर्शन में शिवसेना में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी.
शिवसेना सदस्य पंजीकरण अभियान भी आयोजित किया गया. उस समय डॉ. गोर्हे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 25 से 27 अप्रैल के बीच पुणे के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सदस्य पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने ‘महायुति’ का समन्वय, आगामी चुनाव, आरक्षण प्रबंधन, महिलाओं की भागीदारी, औरश्रमिकों और छात्रों के कल्याण हेतु योजनाओं पर भी अपनी भूमिका स्पष्ट की. कार्यक्रम का आयोजन नितिन पवार, बालासाहेब मालुसरे, आनंद गोयल ने किया. जबकि पूजा रावेतकर, सुदर्शन त्रिगुणाइत (संपर्क प्रमुख), सुनील जाधव और युवा सेना प्रमुख नीलेश गिरमे, युवा सेना सचिव किरण साली उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं को हर वार्ड में सक्रिय होना चाहिए
पुराने और नए कार्यकर्ताओं को एक साथ आकर संगठन को मजबूत करना चाहिए. हमें सत्ता में होने के नाते हर वार्ड में सक्रिय होना चाहिए और शिवसेना की विचारधारा का प्रसार करना चाहिए. शिवसेना के भविष्य में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा और जनता का वेिशास जीतना होगा.