बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स राज्य में फिर अव्वल

8 विद्यार्थी टॉप 500 में शामिल ; जेईई मेन 2025 में आयुष रवि चौधरी (अखठ-7) राज्य में प्रथम

    26-Apr-2025
Total Views |
 
vvvv
 
 
 
 
पुणे, 25 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अपनी 20वीं वर्षगांठ के मौके पर, पुणे के प्रतिष्ठित जेईई कोचिंग संस्थान बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स (बीटी) ने जेईई मेन 2025 में इतिहास रच दिया है. इस अभूतपूर्व सफलता के नायक हैं आयुष रवि चौधरी, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 7 और 100 पर्सेंटाइल के साथ महाराष्ट्र टॉपर का गौरव हासिल किया है. आयुष कक्षा 8 से ही बीटी से जुड़े हुए हैं और उनकी यह उपलब्धि संस्थान की दीर्घकालिक मार्गदर्शक भूमिका को दर्शाती है. इसके अलावा, पुणे सिटी रैंक 2 प्राप्त करते हुए सोहन चेलेकर ने एआईआर 61 हासिल कर बीटी की सफलता में एक और कड़ी जोड़ दी है.. इस वर्ष बीटी संस्थान ने एक नई ऊंचाई को छूते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की है.
 
जेईई मेन 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट में बीटी के 8 विद्यार्थियों ने टॉप 500 में स्थान पाया है, जबकि 16 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप 1000 में जगह बनाकर संस्थान की उत्कृष्टता को साबित किया है. जो टॉप 1000, टॉप 10,000 और ओवरऑल रैंकिंग में अन्य संस्थानों से कहीं आगे है. कई छात्रों ने 18 मई को होनेवाली जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए भी क्वालिफाई किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि बीटी के मजबूत कॉन्सेप्ट-क्लियरिंग, प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स और छात्रों की मानसिक सहनशक्ति के प्रशिक्षण पर विशेष फोकस का प्रतिफल है.
 
जेईई मैन और एडवांस्ड में लगातार शानदार परिणामों ने बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स की एकेडमिक उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है. यहां के छात्रों को अनुभवी फैकल्टी, स्टडी मटेरियल, टेस्ट सीरीज, प्रेरक वातावरण और वन-टू-वन डाउट सॉल्विंग का लाभ मिलता है. चौथी बार बीटी के एक छात्र ने जेईई मैन और एडवांस्ड मिलाकर एआईआर 7 हासिल किया है. छात्रों ने पहले भी उत्कृष्ट रैंक भी प्राप्त किए हैं, जो संस्थान को लगातार मिल रही सफलता को साबित करता है.
 
पूरी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम : वैभव बाकलीवाल
 
बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स के निदेशक वैभव बाकलीवाल ने कहा कि यह सफलता हमारे लिए गर्व का विषय है. कठिन परिश्रम और समर्पण के बाद हम न केवल महाराष्ट्र में रैंक 1 प्राप्त करने में सफल रहे हैं, बल्कि हमारे छात्रों ने टॉप 5000 और ओवरऑल रैंक में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है. मैं जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाई करने वाले सभी छात्रों को दिल से बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे आगे भी अपने सपनों को साकार करें.