कल्याणीनगर, 7 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शहर के सबसे चर्चित और ऊर्जावान कपल क्लब अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी) ने अपने 27वें पदग्रहण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया. यह कार्यक्रम कल्याणीनगर स्थित तरूह में 3 अप्रैल, गुरुवार को आयोजित किया गया था, जिसमें क्लब की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया और उन्हें पदभार सौंपा गया. इस मौके पर आने वाले वर्ष के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी की गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रीतम गोयल, ेशेता गोयल, नवनियुक्त प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल, एवाईसी की पहली महिला मधु अग्रवाल, आईपीपी मयंक गोयल और दीपिका गोयल शामिल थे.
इस वर्ष के पदग्रहण समारोह की थीम ‘एन इवनिंग इन दुबई’ रही और कार्यक्रम की सजावट भी इस थीम के अनुरूप की गई थी. साथ ही, सभी सदस्य दुबई-स्टाइल लुक में नजर आए. कार्यक्रम का सूत्र संचालन राशि बंसल और तनिश गोयल द्वारा किया गया. इस मौके पर आईपीपी मयंक गोयल ने पिछले वर्ष की कई गतिविधियों और सफल आयोजनों की सराहना की, जबकि क्लब के फाउंडर चेयरमैन प्रीतम गोयल ने क्लब की बढ़ती लोकप्रियता और अद्वितीय सोच की सराहना की.

इस वर्ष की थीम ‘सोच नई, अंदाज वही’ नवनियुक्त प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल ने इस वर्ष की ‘सोच नई, अंदाज वही’ थीम की घोषणा की और कहा कि एवाईसी की सबसे बड़ी ताकत है अपनी मस्ती और अपनापन को कायम रखते हुए हर बार कुछ नया करना. साथ ही उन्होंने इस वर्ष की सबसे खास पहल के रूप में ‘एवाईसी हेल्थ ट्रांसफॉर्मेशन प्रतियोगिता’ की भी घोषणा की उन्होंने कहा कि आज 35 से 45 वर्ष की उम्र के युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं जैसे हाई बीपी, डायबिटीज, मोटापा और लो फिटनेस लेवल. इसी को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई है, जिससे क्लब के सदस्य न केवल मनोरंजन, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे.
सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान नई कार्यकारिणी समिति ने एवाईसी के उन सभी पूर्व प्रेसिडेंट्स को सम्मानित किया, जिन्होंने क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. वर्ष 2025-26 में एवाईसी के 104 कपल्स सदस्य हैं. यह एक ऐसा मंच है जहां दोस्ती, मस्ती और रिश्तों की गर्मजोशी हर पल में झलकती है. इस अवसर पर विशेष रूप से सचिन गर्ग, ललित पित्ती, सूरज गोयल, पोरस अग्रवाल, नितिन केड़िया, राकेश सुरेका, चेतन घुलेवाला, संदीप प्रिंस, शशिकांत चमड़िया, नीलेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मनोज मित्तल, विंनोद मित्तल समेत कई गणमान्य उपस्थित थे
2025-26 के लिए कार्यकारिणी समिति
प्रेसिडेंट - संजय अग्रवाल. सेक्रेटरी - सागर अग्रवाल. ट्रेजरर - पवन मित्तल. जॉइंट सेक्रेटरी - निरंजन मित्तल. जॉइंट ट्रेजरर - प्रतीक गुप्ता. सीनियर मेंबर - प्रशांत अग्रवाल, विकास गोयल. मेंबर - कुणाल तोड़ी, शरद अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, सागर मोहन अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल. आईपीपी - मयंक गोयल.