डेकाथलॉन ने फिनआईक्यू को 42-23 अंकों से हराया

    08-Apr-2025
Total Views |
 
vdv

पुणे, अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

प्रतियोगिता का दूसरे दिन कॉर्पोरेट वर्ग के की शुरुआत हुई. समारोह र् वातावरण में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार राठौड़ और जैन उपस्थित रहे. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं. पहले दिन की तरह ही आज का दिन भी रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा. खेल प्रेमियों को दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. पहला मैच और बीच हुआ. इस मुकाबले में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए को अंकों से पराजित किया. की ओर से राय और सिंह ने क्रमशः अंक बनाए, जबकि शशांक सिंह ने अंक की ओर से सुमन उमेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक बनाए, वहीं ने अंक हासिल किए. था लेकिन दूसरे हाफ में ने बढ़त को मजबूत करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. इस रोमांचक मुकाबले में, भले ही उनकी टीम हार गई, लेकिन प्रदर्शन के आधार पर ऑफ द चुना गया सुमन उमेश को जिन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. दूसरा और के बीच हुआ. इस मुकाबले में की टीम ने को कड़ी देते हुए अंकों से विजय हासिल की. दोनों टीमों ने खेल दिखाया, लेकिन अंत में की रणनीति और ने उन्हें जीत दिलाई.