वर्तमान परिस्थिति में रक्तदान कोएक व्यापक आंदोलन बनना चाहिए

रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश शाह की राय

    13-May-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
बुधवार पेठ, 12 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रसिद्ध उद्यमी राजेश शाह ने राय व्यक्त की कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए रक्तदान को एक व्यापक आंदोलन बनना चाहिए. वह रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. दि पूना गुजराती केलवणी मंडल, श्री पूना गुजराती बंधू समाज और महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल के सहयोग से इसका आयोजन हाल ही में किया गया था. हरिभाई वी. देसाई कॉलेज में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 67 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान लगभग 254 लोगों की आंखों की जांच भी की गई. उनमें से लगभग 100 को चश्मा दिया गया. शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष राजेश शाह और पूना अस्पताल प्रबंधन के ट्रस्टी सुजय शाह ने किया. शिविर का संयोजन नैनेश नंदू, राजेंद्र शाह, हरेश शाह, हेमंत मनियार, विनोद देढिया, संदीप शाह, हेमंत मेहता, संजय मेहता, केतन कपाड़िया, दीपक मेहता, पंकज देडिया और श्रीमती कृति नागरे समेत कॉलेज की ओर से बनायी गयी.