
कश्मीर के शाेपियां जिले में मंगलवार काे सुरक्षाबलाें और आतंकवादियाें के बीच मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलाें ने जंगल में कई आतंकियाें काे घेर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं.इन आतंकियाें का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था. अधिकारियाें ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियाें की माैजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलाें ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.उन्हाेंने कहा कि आतंकवादियाें द्वारा सुरक्षा बलाें पर गाेलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलाें ने भी जवाबी कार्रवाई की. माैजूदा समय में आतंकियाें के साथ मुठभेड़ जारी है. शाेपियां में मारे गए लश्करके 3 आतंकवादियाें में से दाे की पहचान हाे गई है. पहले आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे पुत्र माेहम्मद यूसुफ कुट्टे है, जाे चाेटिपाेरा हीरपाेरा, शाेपियां का निवासी है. यह 8 मार्च, 2023 में लश्कर के साथ जुड़ा था. यह आतंकी 08 अप्रैल, 2024 काे डेनिश रिसाॅर्ट में गाेलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दाे जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हाे गए थे.