पुणे, 28 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की पहल पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और अधिक नियंत्रित बनाने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग शुरू किया गया है. पुणे ट्रैफिक ब्रांच द्वारा इस नई प्रणाली का पायलट परीक्षण फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर किया जा रहा है. Proof of Concept के रूप में प्रायोगिक शुरुआत यह व्यवस्था फिलहाल प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के रूप में कार्यान्वित की गई है. इसमें वाहन की नंबर प्लेट पहचान कर, यदि कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा गया हो तो तुरंत चालान तैयार किया जाएगा और उसे सीसीटीवी चालान प्रणाली के माध्यम से संबंधित वाहन चालक को भेजा जाएगा. फर्ग्यूसन रोड पर लगे स्क्रीन के माध्यम से यह जानकारी आम नागरिकों तक सीधे पहुंचाई जाएगी. इस तकनीक का उद्देश्य केवल जुर्माना नहीं बल्कि नागरिकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है. भविष्य में पूरे शहर में विस्तार की योजना पायलट परियोजना का विलेषण करने के बाद, भविष्य में इसे पुणे के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी लागू किया जाएगा. यह परियोजना पुलिस सह आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटील, ट्रैफिक ब्रांच के अतिरिक्त कार्यभार पुलिस उपायुक्त डॉ. संदीप भाजीभाकरे और SENSEN AI कंपनी के विजय खुस्पे के सहयोग से चलाई जा रही है.