पुणे, 29 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
शहर की गरिमा अमर पंढरपुरे ने रविवार (25 मई) को आईआईएम नागपुर में दार्शनिक महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय परिषद् में शोधपत्र प्रस्तुत किया. परिषद् का आयोजन अहिल्याबाई होलकर जयंती के त्रिशताब्दी पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था. इस राष्ट्रीय परिषद् में पुरे देश से प्रतिभागियों ने भाग लिया और कुल 51 शोधपत्र प्रस्तुत किये गए. परिषद् की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुपमा यादव (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) थीं. अध्यक्षता बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी द्वारा की गई व समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (सड़क और परिवहन मंत्रालय) उपस्थित रहे. गरिमा के शोधपत्र का विषय ‘देवी अहिल्या बाई होलकर- आत्मनिर्भर भारत के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहन’ था.
यह शोध ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में माहेेशरी हथकरघा उद्योग के वर्तमान योगदान का अध्ययन करता है, जिसे देवी अहिल्या बाई होल्कर ने प्रोत्साहित किया था. इस शोधपत्र के माध्यम से देवी अहिल्या बाई द्वारा महेेशर में स्थापित किए गए हथकरघा उद्योग की वर्तमान स्थिति, वर्तमान प्रासंगिकता, ऐतिहासिक परिदृश्य, निहितार्थ और सिफारिश आदि पर प्रकाश डाला गया. शोध में माहेेशरी हैंडलूम से संबंधित तथ्यात्मक आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया. परिषद् में आईआईएम नागपुर के डायरेक्टर भीमराया मैत्री उपस्थित रहे.