बिल पास करने रिश्वत लेते ग्रामसेविका रंगेहाथों गिरफ्तार

30 हजार रु. लेने के बावजूद और 25 हजार की घूस लेते समय एसीबी ने पकड़ लिया

    08-May-2025
Total Views |
 
acb
 
 
बारामती, 7 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बारामती तहसील की पलाशी ग्रामपंचायत की ग्रामसेविका को सीमेंट बांध के बिल को मंजूरी देने के लिए 25 हजार रुपयों की रेिशत लेते समय दबोच लिया. ग्रामसेविका ने बिल को मंजूरी देने के लिए पहले 30 हजार रुपयों की रिश्वत ली थी. गिरफ्तार अधिकारी का नाम कांता बापूराव कालाने (उम्र 57 वर्ष) है. इस संबंध में 43 वर्षीय कॉन्ट्रैक्टर ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बारामती तहसील के पलशी गांव की सीमा के भीतर एक जल भंडारण सीमेंट बांध का काम किया था. इस काम का बिल 16 लाख 46 हजार रुपयों का था.
 
इस बिल को मंजूर कराने के लिए ग्रामसेविका कांता कलाणे ने शिकायतकर्ता से बिल की राशि के 4 प्रतिशत के हिसाब से 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. कांता ने शिकायतकर्ता से उस कार्य के बिल के लिए 14,96,000 रुपये का पहला चेक देते समय मांगे गए 60 हजार रुपयों में से 30 हजार रुपये नकद ले लिए थे.
 
इसके बाद बाकी 1 लाख 50 हजार रुपयों का बिल पास करने के लिए वह बार-बार 30 हजार रुपए मांग कर रही थी. इसलिए शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी. सेटलमेंट के बाद 25 हजार रुपये लेने वह तैयार हो गई. एसीबी ने पलशी ग्रामपंच ायत के परिसर में जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. वड़गांव निंबालकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक अमोल भोसले मामले की जांच कर रहे हैं.