प्रदीप कुमार ने पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला

    08-May-2025
Total Views |
 
bfbfbv 
मुंबई, 7 मई (वि.प्र.)

प्रदीप कुमार ने मंगलवार 6 मई को पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. वे भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई) के 1989 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर में, कुमार ने भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय मंडलों में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी हैं. उन्होंने पश्चिम रेलवे के रतलाम में डीजल शेड में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वर्षों के अनुभव में उन्होंने पश्चिम रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. उनके व्यापक अनुभव में कैरिज वर्कशॉप, अजमेर में प्रोडक्शन इंजीनियर, कोटा और वडोदरा में मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज और वैगन), पश्चिम रेलवे में उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (प्लानिंग और वर्कशॉप) और कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मुंबई में उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. उन्होंने वैगन रिपेयर शॉप, कोटा में सीनियर ईडीपीएम और डिप्टी सीएमई (रिपेयर) के रूप में भी कार्य किया है. कुमार ने दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), कोलकाता में मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर और भारतीय रेल यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (आईआरईएमईई), जमालपुर में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में रणनीतिक नेतृत्व की भूमिका भी निभाई है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर डिवीजन में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का महत्वपूर्ण पद भी संभाला है. इस वर्तमान पद पर नियुक्ति से पहले, वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.