प्रेस काॅन्फ्रेस में कर्नल साेफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्याेमिका सिंह ने संयु्नत रूप से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में काेई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ, क्यों कि यह सुनिश्चित किया गया था कि काेई भी आम नागरिक हताहत न हाे. कुरैशी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर काे 6-7 मई 2025 की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया, जिसका उद्देश्य 22 अप्रैल 2025 काे जम्मू-कश्मीरके पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था. इस हमले में 28 लाेग मारे गए थे, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. भारतीय सशस्त्र बलाें ने पाकिस्तान और पीओके में नाै आतंकी ठिकानाें काे निशाना बनाया, जिसमें जैश-ए-माेहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-एतैयबा का मुरिदके शामिल थे. कर्नल साेफिया कुरैशी ने बताया कि ये लक्ष्य मजबूत खुफिया जानकारी के आधार पर चुने गए थे, ताकि आतंकवाद की रीढ़ ताेड़ी जा सके.