राजस्थान में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के रायसर थाना इलाके में बुधवार 10 जून की सुबह ट्रक और जीप के टकरा जाने से दुल्हन सहित 5 लाेगाें की माैत हाे गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लाेग घायल हाे गए.पुलिस के अनुसार ये लाेग मध्यप्रदेश के शहीाेल जिले से झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लाैट रहे थे कि सुबह नेशनल हाइवे संख्या 148 पर क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास उनकी जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और लाेग उसमें फंस गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लाेगाें की मदद से निकाल कर हाॅस्पिटल पहुंचाया लेकिन 4 लाेगाें ने माैके पर ही दम ताेड़ दिया जबकि 1 ने बाद में दम ताेड़ दिया.
हादसे में घायल दूल्हा सहित करीब आधा दर्जन लाेग़ाें काे निम्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी एवं दूल्हा विक्रम मीणा एवं अन्य बाराती मध्यप्रदेश के शहीाेल जिले में मंडाेली से दुल्हन लेकर झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी लाैट रहे थे.हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जयपुर में दाैसा-मनाेहरपुर हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियाें काे घायल नागरिकाें का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्हाेंने दिवंगत आत्माओं काे शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.