खड़की के टीकाराम जगन्नाथ कॉलेजको मिला स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा

शिक्षा संस्था के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने दी जानकारी

    13-Jun-2025
Total Views |
 
tj
 
 
खड़की, 12 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

खड़की शिक्षा संस्था के टिकाराम जगन्नाथ महाविद्यालय को हाल ही में वेिशविद्यालय अनुदान आयोग और सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय द्वारा आगामी दस वर्षों के लिए स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने दी. खड़की शिक्षा संस्था की स्थापना वर्ष 1913 में हुई थी. इसके बाद वर्ष 1983 में तत्कालीन अध्यक्ष एडवोकेट एस.के. जैन और चिटनीस स्व. एड. चंद्रकांत छाजेड़ के प्रयासों से टीकाराम जगन्नाथ वरिष्ठ महाविद्यालय की शुरुआत की गई. इस महाविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान शाखाओं के अंतर्गत शिक्षा दी जा रही है.

गोयल ने बताया कि महाविद्यालय ने हाल ही में माणिक महोत्सव (40 वर्ष पूर्ण) भी मनाया. संस्थाध्यक्ष गोयल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास हुआ है. अब जब महाविद्यालय को स्वायत्तता प्राप्त हुई है, तो आगामी शैक्षणिक सत्र से कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. इनमें बीएससी (डेटा साइंस),बीएससी(इंटीरियर डिजाइन), बीएससी (साइबर सिक्योरिटी व डिजिटल फॉरेंसिक),बीएससी (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग),बीएससी (एनीमेशन), बीए (सिविल सर्विसेस), बीए(नाट्यशास्त्र) शामिल हैं.
 
यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय चाकणे ने दी. इस अवसर पर संस्था सचिव आनंद छाजेड़, उपप्राचार्य प्रा. महादेव रोकड़े, डॉ. सुचेता दलवी, प्रा. राजेंद्र लेले, प्रा. जुगल नाईक, डॉ. निलेश काले, डॉ. अविनाश कोल्हे, डॉ. डी.एम. मुपडे, डॉ. नागेंद्र जंगम, डॉ. प्रकाश पांढरपिसे, डॉ. महेश बेंडभर और कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मण डामसे उपस्थित थे. यूनिवर्सिटी से प्राप्त पत्र को स्वीकारते हुए कृष्णकुमार गोयल, प्राचार्य डॉ. संजय चाकणे और आनंद छाजेड़ उनके साथ उपप्राचार्य लेले, रोकडे, दलवी, आहेर और विभिन्न विभाग प्रमुख भी उपस्थित थे.