शनिवार, 21 जून को शहर के प्रसिद्ध बिल्डर एवं सेवाभावी कार्यकर्ता विनोद मित्तल, संजय त्यागी एवं प्रमोद अग्रवाल द्वारा विश्रांतवाड़ी स्थित उत्तम टाउन स्केप्स सोसायटी में पालकी डिंडी में सहभागी भक्तों का स्वागत किया गया तथा उनके लिए अन्नदान एवं विश्राम की व्यवस्था की गई. इस पवित्र सेवा कार्य में सोसायटी के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सेवाएं प्रदान कीं. यह सेवा परंपरा उत्तम टाउनस्केप्स सोसायटी द्वारा पिछले 10 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है.