मोशी में प्रस्तावित बूचड़खाने का आरक्षण आखिरकार रद्द!

-मुख्यमंत्री फडणवीस ने पुणे में की बड़ी घोषणा -विधायक महेश लांडगे के प्रयासों को मिली सफलता

    24-Jun-2025
Total Views |
 
bfb
भोसरी, 23 जून (आ. प्र)

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की संशोधित विकास योजना में प्रस्तावित मोशी में बूचड़खाने का आरक्षण रद्द किया जाएगा. वारकरी, भूमिपुत्र और किसानों की आस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया. संत श्रेष्ठ ज्ञानेेशर महाराज और जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज की आषाढ़ी वारी पालकी यात्रा पुणे में आ चुकी है. इस स्थान पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने पालकी के दर्शन किए और वारकरियों से बातचीत की. उस समय उन्होंने बूचड़खाने को रद्द करने की घोषणा की. दो दिन पहले पिंपरी-चिंचवड़ में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों और जमीन मालिकों ने मोशी में प्रस्तावित बूचड़खाना आरक्षण रद्द करने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही भाजपा विधायक महेश लांडगे ने भी मनपा आयुक्त शेखर सिंह और मुख्यमंत्री से मांग की थी. पुणे में मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जो भी विकास योजना है, उस विकास योजना में मोशी-आलंदी में बूचड़खाना के लिए आरक्षण दिखाया गया है. हालांकि, किसी भी परिस्थिति में बूचड़खाना नहीं बनने दिया जाएगा. मैंने इस संबंध में आरक्षण हटाने के आदेश दिए हैं. मैं वारकरी और सामाजिक संस्था को बताना चाहता हूं कि किसी भी परिस्थिति में बूचड़खाना नहीं बनेगा.
 
मोशी के ग्रामीणों और गौरक्षकों, हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने बूचड़खाना आरक्षण रद्द करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उक्त बूचड़खाना आरक्षण रद्द करने का आदेश दिया, जिसके लिए मैं सभी गौरक्षकों, गौपालकों और किसानों के साथ-साथ पूरे हिंदू समाज की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
- महेश लांडगे, विधायक, भाजपा, भोसरी