सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने नीति बनेगी

सचिव स्तर पर समिति गठित की जाएगी; गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की घोषणा

    27-Jun-2025
Total Views |

yogesh


 मुंबई/ पुणे, 26 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दौरान शासकीय यंत्रणाओं के बीच समन्वय बना रहे, इसके लिए जल्द ही एक समर्पित नीति तैयार की जाएगी. यह घोषणा महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मुंबई में आयोजित एक बैठक के दौरान की. यह बैठक सह्याद्रि अतिथिगृह, मुंबई में संपन्न हुई. मंत्री कदम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश व समन्वय के लिए सचिव स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी, जो नीति का मसौदा तैयार करेगी. इस निर्णय का स्वागत विधायक सिद्धार्थ शिरोळे ने किया. उन्होंने कहा कि पुणे शहर के कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं. यह मुद्दा मैंने 2025 के बजट सत्र में विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से उठाया था. विधायक शिरोले ने बताया कि एक बार सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाने के बाद उनकी देखरेख किसके जिम्मे होगी. मनपा पुलिस विभाग या जिला प्रशासन? यह स्पष्ट न होने के कारण कई स्थानों पर लगे कैमरे कुछ ही महीनों में बंद हो गए. इसी वजह से नीति निर्माण की मांग की गई थी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सड़क खुदाई या अन्य निर्माण कार्यों के दौरान कई बार सीसीटीवी केबल्स कट जाती हैं, जिससे कैमरे काम करना बंद कर देते हैं. इसलिए, उन्होंने फिर से यह सुझाव गृहमंत्री को दिया कि सीसीटीवी की केबल्स भूमिगत (अंडरग्राउंड) रखी जाएं. इस बैठक में विधायक सिद्धार्थ शिरोले के साथ गृह विभाग के प्रधान सचिव अनूपकुमार सिंह, नगर विकास और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. यह नीति बनने से भविष्य में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर स्पष्ट जवाबदेही तय की जा सकेगी और सीसीटीवी नेटवर्क को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.