स्टेलवियाे पास, इटली

    28-Jun-2025
Total Views |
 
 

Italy 
इटली का स्टेलवियाे पास राेड़ यूराेप की सबसे ऊंची पहाड़ी राेड में से एक है, यह राेड़ समुद्र से लगभग 9,045 फीट की ऊंचाई पर बनी हुई है, राेड़ दिखने में जितनी खतरनाक है, असल में इस राेड पर ड्राइव करना इससे भी ज्यादा खतरनाक है, हर दाे मीटर के बाद इस राेड की ऊंचाई बढ़ती चली जाती है. यहां तेज रफ्तार में ड्राइव करना बेहद जाेखिम भरा हाे सकता है.