पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागाे पेना पेलासियाेस तीन दिवसीय भारत यात्रा पर राजधानी पहुंचे, जहां उनका गर्मजाेशी से स्वागत किया गया. पालम एयरबेस पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत के बाद राष्ट्रपति पेना ने साेमवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मुलाकात की और दाेनाें देशाें के बीच द्विपक्षीय सहयाेग काे लेकर चर्चा की दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई इस अहम मुलाकात के दाैरान पीएम माेदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पेना की यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधाें काे नई ऊंचाई देगी. साथ ही भारत और लैटिन अमेरिका के रिश्ताें काे और मजबूती देगी.हमने पहले भी गुयाना में उठखउजच समिट के दाैरान क्षेत्रीय सहयाेग पर चर्चाकी थी, और अब पराग्वे जैसे देशाें के साथ मिलकर हम वैश्विक चुनाैतियाें का समाधान खाेज सकते हैं.अपनी यात्रा के पहले दिन, राष्ट्रपति पेना ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और आपसी हिताें के मुद्दाें पर विचार-विमर्श किया.
इसके बाद वे राजघाट पहुंचे, जहां उन्हाेंने महात्मा गांधी काे श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत और पराग्वे के बीच 1961 से राजनयिक संबंध हैं. दाेनाें देशाें का सहयाेग कृषि, स्वास्थ्य, दवाओं, ऑटाेमाेबाइल, और सूचना प्राैद्याेगिकी जैसे क्षेत्राें में मजबूत हाेता जा रहा है.
भारत की कई नामी फार्मा और ऑटाे कंपनियां पराग्वे में सक्रिय हैं, वहीं पराग्वे की कंपनियाें की भारत में भी उपस्थिति बढ़ी है. दाेनाें देश अंतरराष्ट्रीय मंचाें जैसे संयुक्त राष्ट्र, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, और आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीतियाें पर एक जैसी साेच रखते हैं.राष्ट्रपति पेना मंगलवार काे राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे, जाे उनके सम्मान में रात्रिभाेज का आयाेजन करेंगी. इसके अलावा वे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी भेंट करेंगे.अपनी यात्रा के अंतिम दिन यानी 4 जून काे, राष्ट्रपति पेना मुंबई पहुंचेंगे.