हिमाचल में कहर बनकर बरस रही बारिश: अब तक 44 की माैत

    01-Jul-2025
Total Views |
 

HP 
 
हिमाचल में गत रविवार से तेज बारिश हाेने व लैंडस्लाइड के चलते 3 लाेगाें की माैत हाे गई. इसमें मरने वालाें की संख्या अब तक 44 हाे चुकी है. प्रदेश में कहर बनकर बरपा रही है बारिश. राज्य की 130 सड़कें बंद के चलते पूरे प्रदेश में आवाजाही ठप हाे गया है. लैंडस्लाइड के बाद टनल में दर्जनाें गाड़ियां फंसी है.जिसमें लाेग परेशान हैं. वहीं बिहार में बिजली गिरने से 5 लाेगाें की जान चली गई.वहीं दूसरी ओर हिमाचल के कई जिलाें में बादल फटने के बाद पानी के सैलाब से कई घर बह गए और सड़काें पर वाहनाें का जाम लग गया.गाड़ियाें के सामने पहाड़ दरकने से शिमला में 5 मंजिला बिल्डिंग गिर जाने से कई लाेग प्रभावित हुए.बदरीनाथ हाईवे पर भी लैंडस्लाइड हुआ पर यहां काेई हताहत नहीं हुआवस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हिमाचल के मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर थलाैट की भुभु जाेत टनल के पास साेमवार सुबह लैंडस्लाइड हाे गया. इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है.
 
टनल के अंदर भी कई गाड़ियां फंस गई हैं. अलर्ट के चलते साेमवार हिमाचल के 4 जिलाें में स्कूल बंद हैं. बिहार के भाेजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से 5 की माैत हाे गई.वहीं, गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफाॅल में रविवार काे अचानक पानी बढ़ गया. तेज बहाव में 6 लड़कियां बह गईं. स्थानीय लाेगाें ने सभी काे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.माैसम विभाग के अनुसार, मंगलवार काे 31 राज्याें-केंद्र शासित प्रदेशाें में बारिश हाेगी. उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेशराजस्थान समेत 12 राज्याें में तेज बारिश का ऑरेंज और 17 राज्याें में यलाे अलर्ट है. नाॅर्थ ओडिशा में प्रमुख नदियाें के उफान पर हाेने के कारण राज्य सरकार ने निचले इलाकाें से लाेगाें काे निकालना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने बालासाेर और मयूरभंज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, क्याेंकि सुवर्णरेखा, बुधबलंग, जलाका और साेनाे जैसी नदियाें में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बालासाेर तथा मयूरभंज जिलाें में बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है.
 
बालासाेर में अब तक 35 ग्राम पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. विभाग का कहना है कि सुवर्णरेखा का पानी और ज्यादा इलाकाें में जा सकता है. साेमवार सुबह तक बालासाेर में 1,138 लाेगाें काे निकाला जा चुका है. पंजाब और हरियाणा में साेमवार सुबह से ही बारिश हाे रही है. चंडीगढ़ में बारिश के बाद सेक्टर 47-48 के ट्रैफिक सिग्नल के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया. जम्मू-कश्मीर के भारी बारिश के चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद सलाल डैम के कई गेट खाेल दिए गए हैें. मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट का फेमस धुआंधार वाॅटरफाॅल काे 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया है. मानसून की एंट्री और भारी बारिश के बाद यह फैसला लिया गया है. झारखंड के लातेहार जिले में साेमवार काे भारी बारिश के बाद एक पुल बह गया. इलाके में लाेगाें काे आने-जाने में परेशानी हाे रही है.