क्रेडिट कार्ड भुगतान सहित आज से 7 बड़े बदलाव

    01-Jul-2025
Total Views |
 
 

card 
सरकार की ओर से 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड के भुगतान सहित 7 बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. पहले आसानी से पैन कार्ड बन जाता था, लेकिन अब आधार कार्ड के बिना पैन कार्ड नहीं बन सकेगा. यानी आधार नंबर के साथ लिंक हाेने के बाद ही पैन कार्ड दिया जायेगा. तत्काल टिकट बुकिंग हेतु ओटीपी काे अनिवार्य किया गया है. क्रेडिट कार्ड और वाॅलेट पर नया चार्ज लगेगा. रेलवे के किराये बढ़ाेतरी के अलावा एटीएमशुल्क भी बढ़ जायेगा. नए नियमाें से महंगाई की मार झेल रहे लाेगाें की परेशानी ज्यादा बढ़ जायेगी.1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वाॅलेट ट्रांजैक्शन और पैनकार्ड जैसे जरूरी कामाें के नियम बदल रहे हैं. दूसरी ओर रेलवे भी नया किराया लागू करने जा रहा है.
 
इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियाें की जेब पर बाेझ बढ़ेगा.इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 1 जुलाई काे अपडेट हाे सकते हैं. एलपीजी सिलेंडर के नएरेट 1 जुलाई काे जारी हाेंगे. अभी एक जून काे 19 किलाे वाले काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटाैती की गई थी. दिल्ली से काेलकाता तक यह सिलेंडर 25 रुपए सस्ता किया गया था. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 14 किलाे वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से काेई बदलाव नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इसके दामाें में भी बदलाव हाे सकता है. 500 किमी से ज्यादा की सेकंड क्लास यात्रा पर 0.5 पैसा/ किमी की जा रही है.