शिक्षा में उचित नियोजन और निरंतरता पर सफलता निर्भर

खड़की एम्युनिएशन फैक्टरी के मुख्य महाप्रबंधक अरुण ठाकुर ने जय गणेश योजना के छात्रों के सम्मान समारोह में कहा

    01-Jul-2025
Total Views |
bfbf  
तिलक रोड, 30 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भारत आज वैेिशक स्तर पर एक रोल मॉडल के रूप में खड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर के कारण दुनिया भारत को एक शक्तिशाली देश के रूप में देख रही है. आज भारत उन जगहों पर अपना नेतृत्व दिखा रहा है, जहां कोई विकसित देश नहीं पहुंच पाया है. ये चीजें प्रतिभा से ज्यादा रणनीतिक नियोजन को प्राथमिकता देने के कारण संभव हुई हैं. खड़की एम्युनिएशन फैक्टरी के मुख्य महाप्रबंधक अरुण ठाकुर ने कहा कि युद्ध की तरह शिक्षा में सफलता भी सिर्फ योग्यता पर ही नहीं, बल्कि उचित नियोजन, निरंतरता और कौशल विकास पर भी निर्भर करती है. वे जय गणेश विद्यार्थी पालकत्व योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान समारोह और शिक्षण सामग्री के वितरण समारोह में बोल रहे थे. यह योजना श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से क्रियान्वित की गई है. एसपी कॉलेज के लेडी रमाबाई हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष डॉ. वैशाली ठाकुर, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, सहसचिव अमोल केदारी, डॉ. अ. ल. देशमुख, संस्कार वर्ग प्रकाश देशमुख, संस्कार वर्ग प्रमुख विजय भालेराव, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे. योजना का पूर्व छात्र समाधान कांबले ने कहा, ट्रस्ट द्वारा दी गई सहायता के कारण ही आज मैं वैज्ञानिक बनने के मुकाम तक पहुंच पाया हूं. हम सोलापुर जिले के एक छोटे से गांव से शिक्षा के लिए पुणे आए थे. मुझे अंतरराष्ट्रीय शोध टीम का हिस्सा होने पर गर्व है. 10वीं की छात्रा सेजल धावड़े ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में ट्रस्ट का बहुत बड़ा हाथ है. वहीं, 12वीं में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर योजना में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रज्वल केदारी ने कहा कि बेहद विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए ट्रस्ट से बहुमूल्य सहायता मिली. रहने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि शिक्षा पूरी करने के बाद वे इंजीनियर बनेंगे और योजना में अगले छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे. डॉ. अ. ल. देशमुख ने कहा कि गुणों से अधिक महत्वपूर्ण गुणवत्ता, दृष्टिकोण और संघर्ष के लिए तत्परता है. इस गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जय गणेश पालकत्व योजना सही मायने में बच्चों को आकार देती है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने परिचय दिया. उन्होंने कहा कि यह योजना पिछले 15 वर्षों से चल रही है. इस योजना में कई ऐसे विभाग हैं जो संस्कृति और दिशा प्रदान करते हैं. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य अच्छे नागरिक तैयार करना है. उन्होंने कहा कि योजना के छात्र आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बसे हैं, जो इस योजना की एक बड़ी सफलता है.